सुरेमनपुर स्टेशन से रानीगंज-बैरिया की सवारियां नहीं बिठाते टैंपो वाले

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से रानीगंज और दूर-दराज जाने वाले यात्रियों को टेंपो चालक अपने टेंपो पर नहीं बिठाते हैं. रानीगंज जाने वालों से कहते हैं कि बैरिया की ही सवारी बिठा रहे हैं जबकि दूसरों रिजर्व करने की बात कहते हैं. ऐसा वाकये देर रात अधिक होते हैं.

उल्लेखनीय है कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर के समय सद्भावना, सेनानी, साबरमती आदि ट्रेनें आती हैं, जिन पर से सैकड़ों यात्री उतरते हैं. वहीं, रात में सारनाथ, इंटरसिटी, सेनानी आदि ट्रेनें आती है. कई ट्रेनें लेट होने के कारण यहां रात में पहुंचती है.

खासकर रात में उतरने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत होती है. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में दर्जनों टेंपो खड़े रहते हैं जो सवारी उठाने में रुचि नही दिखाते. वे मुंहमांगा किराया या रिजर्व में ही जाना चाहते हैं.

इस संबंध में यात्रियों व उनके परिजनों ने एसडीएम व क्षेत्राधिकारी, जीआरपी का ध्यान इस आशय के साथ आकृष्ट कराया है. उनमें रानीगंज, बैरिया, टोला शिवम राय, दोकटी, लालगंज, दयाछपरा, रामगढ़ आदि स्थानों के निवासी शामिल हैं.