रसड़ा में दिग्गज सपाइयों ने गिनाईं उपलब्धियां

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)| मथुरा महाविद्यालय के प्रांगण में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मलेन में बृस्पतिवार को पार्टी प्रत्याशी व विधानसभा प्रभारी सनातन पाण्डेय को जिताने के साथ साथ अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया.

इसे भी पढ़ें – सपा महासचिव ने राहत सामग्री बांटी

rasra

इसे भी पढ़ें – अखिलेश की वापसी तय करेगी यूथ ब्रिगेड – एबाद

भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओ की उत्साहवर्धक भीड़ देख कर नेता गदगद दिखे. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि विधानपरिषद के मुख्य सचेतक राम सुन्दर दास निषाद ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम किया. कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया, इस मौके पर एमएलसी राम जतन राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों राजभर समाज के कार्यकर्ता विभिन्न पार्टियों को त्याग कर सपा का दामन थामे. जिसमे भासपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुज लाल राजभर, मोती राजभर  के साथ साथ मोतिरा के प्रधान आत्माराम, हथुई प्रधान साहब राजभर, आदि लोग शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें – महिलाओं के उत्थान के लिए सपा कटिवद्ध – रिजवी

rasra_2

इसे भी पढ़ें – विनोद राय की पत्नी को स्वास्थ्य विभाग में मिली नौकरी – नीरज शेखर

मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से संवरा के स्व. रामजी सिंह की पुत्रियां कु. अन्नू सिंह, कु. सोनी, कु सलोनी, कु अंजली को पच्चास पच्चास हजार एवं सुल्तानपुर मौजा के जगदीशपुर निवासिनी गुलाबी देवी पत्नी स्व. चन्द्र देव सिंह और सरदासपुर निवासी बसन्ती देवी पत्नी स्व. समर देव को दो लाख का चेक तहसीलदार आलोक कुमार एवं नायब तहसीलदार मुकेश सिंह ने सौंपा. वक्ताओं ने सपा सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ने जितने विकास के कार्य किए हैं, उतने पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें – धनीपुर से हल्दी तक मजबूत होगा रिंग बंधा – नारद राय

भाजपा, बसपा, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी घोषणा करने से ज्यादा काम करने में विश्वास करती है. बतौर मुख्य अतिथि राम सुन्दर दास निषाद ने कहा कि जिला प्रभारी होने के नाते इस विधानसभा को सपा की झोली में डालने का आह्वान करते हैं. उन्होंने सपा सरकार कार्यकाल की 29 उपलब्धियों की एक-एक कर गिनाया. वित्त विहीन शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि एक अक्टूबर से निराश्रित महिलाओं को पांच सौ रुपये प्रति माह भी मिलने लगेगा.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ में मरे लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख बंटे

विधान सभा प्रभारी एवं प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहा कि आप अपना आशीर्वाद देकर सपा सरकार में रसड़ा विधान सभा को भी भागीदारी बनाए. जिससे रसड़ा का सर्वांगीण विकास हो सके. रसड़ा का विकास समाजवादी पार्टी की ही देन है. इस मौके पर दर्जा प्राप्त मंत्री मु0 रिजवी, ब्यास जी गोड़, विधायक जयप्रकाश अंचल, विधायक गोरख पासवान, जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, मसूद अख्तर,राणा प्रताप सिंह, अरविन्द गिरी, अभय सिंह रिंकू, सतीश सिंह, चंद्रशेखर उपाध्याय आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया. अध्यक्षता विधानसभा इकाई अध्यक्ष विजय शंकर यादव और संचालन संजय यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें – युद्ध स्तर पर चले बचाव व राहत का काम -शिवपाल