बाढ़ में मरे लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख बंटे

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबेछपरा रिंग बांध का पुनर्निर्माण शीघ्र – अंचल

बैरिया (बलिया)। जिला पंचायत के डाक बंगले में सोमवार को बाढ़ में डूब कर मरे कुल चार लोगों के परिजनों को दैवी आपदा राहत कोष से चार-चार लाख की सहायता राशि विधायक जयप्रकाश अंचल ने प्रदान की. यह राशि गत दिनों पानी में डूब कर मरने वाले वाजिदपुर के गोविन्द यादव के पिता दलसिंगार यादव, वाजिदपुर के ही नवीन सिंह की बहन पिंकी देवी, घूरीटोला की कुमारी प्रतिभा के पिता बिशुन तुरहा व उदयीछपरा के उधारी यादव के पिता भिखारी यादव के खाते में जाएगा.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में शराब का जखीरा बरामद

शेष पीड़ितों के राहत का भी उपाय सरकार कर रही है – बैरिया विधायक

इस अवसर पर विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि सपा सरकार बाढ़ आपदा राहत के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही हैं. जिन लोगों के घर में पानी गया, वैसे पात्र लोगों का सर्वे कर उन्हें तत्काल राशन दिया जा रहा हैं. फसलों की क्षति हुई है तो उसकी भरपायी कृषि बीमा द्वारा किया जायेगा. जिन लोगों के कच्चे, पक्के व रिहायशी झोपड़ियां या घर की क्षति हुई या कट कर गंगा या घाघरा में विलीन हो गए. उन्हे गृह अनुदान दिया जाएगा. इसके लिये राजस्व विभाग लगातार सर्वे कर रहा हैं. सर्वे का कार्य पारदर्शी ढ़ंग से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – बैरिया के ग्राम प्रधानों ने बैंक में किया हंगामा

दुबेछपरा रिंग बंधे के भीतर बसे गांवों पर भी सपा सरकार का ध्यान है

विधायक अंचल ने बताया कि दुबेछपरा रिंग बन्धे व बन्धे के भीतर बसे गांवों की सुरक्षा के लिए स्परों का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया हैं. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान, सपा के बैरिया विधान सभा इकाई अध्यक्ष उमेश यादव, रमाशंकर यादव, जनार्दन राजभर, सुरेन्द्र पहलवान, इकराम यादव, संजय चौधरी, किशुन पासवान, सुदर्शन यादव, रामजी यादव, श्रीकृष्ण यादव, हृदयानन्द यादव, प्रदीप सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – अब मार्केट में गुरुओं की भी वैरायटियां उपलब्ध हैं