- हब्सापुर कसेसर गांव मे हरीन्द्र यादव की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा
चिलकहर : हब्सापुर कसेसर गांव मे हरीन्द्र यादव की पुण्यतिथि पर गांव के लोगों ने दंगल का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सपा विधायक जय प्रकाश अंचल और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय यादव को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. सिर पर साफा बांध कर सम्मानित किया.
श्रद्धांजलि सभा मंच से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी. साथ ही, दंगल कुश्ती के औचित्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने सर्वप्रथम गाजीपुर और देवरिया के पहलवानों का उपस्थित लोगों से परिचय कराया. उसके बाद माला पहनाकर कुश्ती का शुभारंभ किया.
इस दौरान बलिया, गाजीपुर और देवरिया के पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के अंत मे आयोजक संतोष यादव ने दंगल में आये लोगों, क्षेत्रीय जनता और पहलवानों का अभिनन्दन किया.