रसड़ा (बलिया)। स्थानीय तहसील के कर्मचारियों ने तहसीलदार के पेशकार एवं अधिवक्ता को विवाद को लेकर सोमवार को कार्य का बहिष्कार किया. उप जिलाधिकारी अधिवक्ता संघ एवं बलिया के कर्मचारियों संघ के नेताओं के वार्ता के दौरान कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर मंगलवार से काम पर आने का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि शनिवार को तहसीलदार के पेशकार वीरेंद्र राम एवं अधिवक्ता सुनील त्रिपाठी के बीच किसी फाइल को लेकर तू तू मैं मैं हो गई थी. इस बात को लेकर सोमवार को कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया. उपजिलाधिकारी बाबूराम तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारिका सिंह उत्तर प्रदेश मी0 प0 क़0 के संघ अध्यक्ष कौशल उपाध्याय की उपस्थिति में अधिवक्ता सुनील त्रिपाठी एवं वीरेंद्र राम के बीच में वार्ता कर विवाद को सुलझाया गया.
दोनों पक्षों ने कहा कि भविष्य में यदि कोई विवाद होता है तो उच्च अधिकारियों से वार्ता कर विवाद को सुलझा लिया जायेगा. इस मौके पर तहसीलदार शिवधर चौरसिया, नायब तहसीलदार मुकेश सिंह, सुमंत सिंह, मीना शर्मा, संजय कुमार भारती, अखिलेश प्रताप तथा अधिवक्ता शिव प्रकाश तिवारी, मनजीत सिंह, कमलेश तिवारी, सुनील चौरसिया आदि उपस्थित रहे.