- केवरा ब्रेकर के पास हुई वारदात, 112 नम्बर पर दी सूचना
बांसडीह: एक बारात में शामिल होने के बाद लौटते समय रसड़ा पूर्वी के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अंकित सिंह की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने डंडों और रॉड से हमला कर दिया. हमला करने वाले अपाची बाइक पर सवार थे.
खबर है कि रसड़ा के छितौनी से आलोक सिंह की बारात सुरहिया निवासी रुद्र प्रताप सिंह के यहां 25 फरवरी को आयी थी. बारात में शामिल होने के बाद अंकित कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ अपनी टाटा सफारी(up60AL 2525) पर रसड़ा के लिये चले.
करीब 10 बजे केवरा में ब्रेकर के पास गाड़ी धीमी हुई. वहां पहले से अपाची बाइक पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने अंकित की गाड़ी पर डंडों और रॉड से हमला कर दिया. वाहन चालक ने गाड़ी को और तेज किया. पीछे से फायर भी किया.
अंकित सिंह ने तुरन्त इसकी सूचना 112 और पार्टी के बड़े नेताओं को दी. मौके पर सहतवार और बांसडीह कोतवाली पुलिस भी पहुंची. अंकित ने बांसडीह कोतवाली में तहरीर दी है.
इस बाबत पूछने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर वह वहां पहुंचे थे. घटना की जांच चल रही हैं. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.