पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान

दुबहर : पशु पालन विभाग की ओर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया है. इसके तहत क्षेत्र के भरसर, दुबहर सहित अन्य गांवों में पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने पशुओं का टीकाकरण किया.

टीम के सदस्यों ने बताया कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित इलाकों के पशुओं में कई तरह की बीमारियां फैलने का भय बना रहता है. बाढ़ के पानी उतरने के बाद उगी घास खाने से पशुओं में गला घोटू, मुह पक्का, खुर पक्का आदि बीमारी होने लगती हैं. उनसे पशुओं की मौत भी हो जाती है. इसे रोकने के पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है.

टीम में सुनील कुमार पशु चिकित्साधिकारी, विपिन कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी, धनंजय वर्मा, अनूप भारती, राजमणि, गुड्डू कुमार आदि शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’