रसड़ा (बलिया)। कोटवारी मार्ग स्थित इमामिया स्कूल मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह 8 बजे स्कूली बच्चों से भरी टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गयी. आसपास के लोगों ने रोते चिल्लाते घायल टेम्पू में फंसे बच्चों को बाहर निकाला. इसमें सवार एक दर्जन से अधिक बच्चों में 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि शेष बच्चे मामूली रूप से घायल हुये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य पर कराया गया. इलाज के दौरान दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव के बच्चे टेंपो से मिरनगंज स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रहे थे कि स्कूल मोड़ के समीप तेज रफ्तार टेम्पू अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में जा पलटा. इसमें सवार समीर 11 वर्ष पुत्र मुन्ना, चंदन 11 वर्ष पुत्र बेचन राम, बिट्टू कुमार 10 वर्ष पुत्र जितेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुए. जबकि काजल 8 वर्ष, अर्चना 6 वर्ष, आंचल 4 वर्ष, सुमित, राजा 6 वर्ष, हिमांशु 9 वर्ष, सुधीर 8 वर्ष, कुमारी 10 वर्ष को मामूली चोटें आयी. कोतवाली क्षेत्र के डेहरी निवासी टेम्पो चालक भीम कुमार बाल बाल बच गया. सभी घायल बच्चे मंदा गांव के हैं. इलाज के दौरान समीर और चंदन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.