बलिया: दुबहड़ ब्लॉक के उदयपुरा गांव के लोग चारों तरफ गंदगी फैलने से काफी परेशान हैं. गांववालों का आरोप है कि कुछ सफाईकर्मी तो काम पर आते ही नहीं और जो आते भी हैं वो इसलिए काम नहीं करते कि सिर्फ वे ही काम क्यों करें.
स्थानीय निवासी आनंद प्रकाश पांडेय के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और गांव के हालात की पूरी जानकारी दी. गांववालों की मांग है कि प्रशासन इस सिलसिले में आवश्यक कार्रवाई करे और सफाई का समुचित समुचित इंतजाम करे, साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाये कि आगे से कर्मचारी ऐसी हरकतों से बाज आयें. इस मौके पर नीरज प्रताप सिंह, प्रीतम प्रजापति, धनंजय सिंह, सुजीत यादव, दहारी ठाकुर, चंदन पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.