रोडवेज बस से बलिया पहुंचे परिवहन मंत्री, नजदीक से देखी सुविधाएं

बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शनिवार की सुबह रोडवेज बस से बलिया पहुंचे. वह लखनऊ से बलिया आने के लिए अवध डिपो से अचानक वॉल्वो बस पकड़ ली. परिवहन मंत्री के बस में बैठते बस स्टेशन पर रोडवेज कर्मी हरकत में आ गए. इस लम्बी और रात्रि की यात्रा के दौरान उन्होंने रोडवेज की व्यवस्था व बसों में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को नजदीक से देखा. उन्होंने सख्त हिदायत दी कि यात्रियों को रोडवेज बस से यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए.

 

दरअसल, परिवहन मंत्री दयाशंकर को एक आवश्यक बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ से बलिया आना था. वह बलिया के लिए निकले ही थे कि अचानक अपनी गाड़ियां छोड़ सरकारी बस से जाने का निर्णय लिया और अवध डिपो पहुंच गए. वहां से वॉल्वो बस में सवार हो गए. इससे बस के कर्मियों व रोडवेज के कर्मी भी हरकत में आ गए. सुबह करीब 6 बजे वह बलिया पहुंचे. यहां भी रोडवेज पर सुबह की सफाई की स्थिति देखी. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बस स्टेशन व बसों में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’