अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिये रविवार को सायं 4 बजे से ही छठ व्रती महिलाओं की भीड़ छठ घाटों पर उमड़ पड़ी

सिकंदरपुर, बलिया. अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने के लिये रविवार को सायं 4 बजे से ही छठ व्रती महिलाओं की भीड़ छठ घाटों पर उमड़ पड़ी । क्या सामान्य , क्या खास सभी लोग माथे पर पूजा के पकवानों से भरे हुए बांस के दौरी को लेकर छठ घाट की ओर चल दिये ।

 

छठ मैय्या की पूजा अर्चना के लिए नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। घाटों पर बजते छठ मैय्या के गीतों के कैसेट से भक्ति का माहौल रहा। श्रद्धालु पूजा सामग्रियों के साथ क्षेत्र की नदी, घाट और पोखरों पर पहुंचे और अस्तांचल सूर्य को अ‌र्घ्य दिया।

अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिये छठ व्रती महिलाओं की भीड़ छठ घाटों पर उमड़ पड़ी

इस दौरान सभी छठ घाटों पर मेला लगा रहा। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा। रविवार सुबह से महिलाएं पुरुष घाटों पर पहुंचने के लिए अपनी तैयारी में जुटे रहे। सायं होते ही नगर क्षेत्र के महिला, पुरुष, युवक-युवती, बच्चे गाजे बाजे के साथ बांस की सुपेली, चंगेरी, नारियल, शरीफा, मौसमी, गन्ना, गंजी, सुथनी, कच्ची हल्दी, मूली, हरा साग, भीगा चना आदि के अलावा तरह-तरह के पकवान जैसे मालपुआ, ठेकुआ, पूड़ी, हलुवा आदि एक दौरा में लेकर घाट पर पहुंची।

 

घाटों पर बनी बेदी पर पूजन अर्चन किया। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भूषण वर्मा, एसओ योगेश यादव, चौकी इंचार्ज ज्ञान चंद शुक्ला सहित जल पुलिस भी लगाई गई थी।

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’