बैरिया,बलिया. बैरिया क्षेत्र में सिताबदियरा के दलजीत टोला के रहने वाले तीन युवकों की 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार गिरने से मौत हो गई। इन तीन युवकों में से एक का आज बुधवार को ही जन्मदिन था। तीनों जन्मदिन मनाने के लिए केक लाने बैरिया गये हुए थे कि लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
हाई टेंशन तार का शिकार बने युवकों के नाम अनुज सिंह, चिंटू गुप्ता और छोटू सिंह हैं। तीनों ही बाइक से केक लेने बैरिया गए थे। केक लेकर लौटते वक्त शोभा छपरा गांव स्थित लालझरी देवी इंटर कॉलेज के पास जब वह पहुंचे तो उनके ऊपर 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार अचानक ही गिर पड़ा। करंट लगने से मौके पर ही इनकी मौत हो गई।
युवकों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलवाई गई लेकिन हादसे के 4 घंटे बाद तक भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। घटना की जानकारी मिलने पर सबसे पहले तहसीलदार शिवसागर दुबे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम प्रशांत कुमार नायक भी घटना स्थल पर जा रहे थे लेकिन गुस्साए लोगों ने उन्हें बीच में ही रोक लिया। काफी देर बहस के बाद उन्होंने पैदल ही घटना स्थल तक जाने दिया।
घटना से आक्रोशित कुछ युवकों ने हाई जाम करने की कोशिश भी की लेकिन पीड़ित परिजनों के आग्रह पर वह पीछे हट गए। लोगों ने बिजली विभाग के रवैये के प्रति भारी नाराजगी जताई है और विभाग को ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन बिजली के तार और पोल जर्जर हालत में हैं। इन्हें बदलने के लिए 6 बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसकी कोई सुनवाई ही नहीं हुई। इस मामले पर फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)