सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के महरो गांव की घटना
सिकन्दरपुर(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महरो गांव में शुक्रवार की रात में लगी आग में तीन गाय सहित लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया. जबकि एक गाय बुरी तरह से झुलस गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुबास राम ने अपनी गाय को शाम को चारा खिलाने के बाद अपने मड़ई में बांध दिए थे. भीषण ठंड में गायों के बगलमे धुंआ कर दिया कि गायों के ठंडा न लगे. रात करीब 11 बजे उनके मड़ई में आग लग गई. जब तक गांव के लोग आते तब तक मड़ई में बंधी तीन गाय बुरी तरह जलकर मर गईं, व एक गाय बुरी तरह झुलस गई. गांव के लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया.