हल्दी(बलिया)। थाना क्षेत्र के बसुधरपाह गावं मे शनिवार की रात एक बजे के लगभग गावं के पूरब काली मन्दिर के पास राजकुमार पाण्डेय उर्फ टेंगरी के घर नगदी और गहने चोरी हो गये. हमेशा की तरह पाण्डेय अपने घर मे सोये थे, उनकी तबियत भी कुछ ठीक नही थी. रात को लगभग 1 बजे के करीब मे चोर बाहर से छत के रास्ते घर मे घुसे चोर 10 हजार रुपये नकद, 14 भर का एक चांदी का पाजेब, 10 भर का एक चांदी की मछली एवं एक सोने की कानबाली चुरा ले गए. यह चोरी इतने साहस और सफाई से कि गई कि उसी घर में राजकुमार पाण्डेय और उनकी पत्नी सो रहे थे लेकिन किसी को कोई खबर नही लगी. जब सुबह पाण्डेय उठे तो देखा कि सब समान बिखरा पड़ा था. कमरे में जाकर देखे तो बक्से से नगद और गहने गायब थे. सोचने वाली बात तो यह है कि उस घर से पुलिस चौकी की दुरी बहुत कम है. आस पास बस्ती भी है. इतने में चोरो के इस साहस के बारे मे सोचना मुश्किल है. मौके पर 100 नम्बर पुलिस पहुंची और पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही आनन्द चौबे मौके पर पहुचकर देखा.