बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुन्ड गांव में शनिवार को देर रात एक घर में चोर घुस गया. इसकी भनक लगने पर युवती ने उसे पकड़ लिया और शोर मचाने लगी. इससे पहले की लोग जुटते चोर ने य़ुवती को गोली मार दी और भाग खड़ा हुआ.
इसे भी पढ़ें – बलिया शहर में दोपहर के दो बजे अंधेरा
बताया जाता है कि सीताकुंड निवासी रघुनाथ कमकर के घर बीती रात एक बजे के करीब चोर घुस गया था. इसकी भनक लगने पर रामविलास की बेटी ने उसे पकड़ लिया और शोर मचाने लगी. चोर ने उस पर तमंचे से फायर झोक दिया और भाग गया. गुड़िया (20) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. उसकी हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – बैरिया में आधी रात गए बांटा जाता है खाद्यान्न