बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के केवरा गाँव सोमवार को सुबह लगभग दस बजे एक 38 वर्षिय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में में फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवरा निवासी संतोष गुप्ता 38 वर्ष पुत्र पारस गुप्ता अपने घर में सुबह लगभग दस बजे जंगले के सहारे कपड़े का फांसी लगाकर झूलते पाया गया. संतोष कुमार गुप्ता गांव पर ही रहकर आलू, प्याज सहित सब्जी का व्यापारी था. परिवारीजनों की मानें तो वह व्यापारिक परेशानियों से परेशान था. साथ असम में किसी संपत्ति से संबंधित परिवार में भी किसी बात को लेकर परेशानी थी आखिर फांसी क्यों लगाया लोग नहीं समझ पा रहे हैं. पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की दो पुत्री और एक पुत्र है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टतया मामला संदिग्ध लग रहा है. मामले की जाँच की जा रही है.