LIVE सेंगर प्रकरण की सच्चाई बहुत जल्द सामने आएगी- सुरेन्द्र नाथ सिंह

विधायक सेंगर की पत्नी द्वारा नारको टेस्ट की मांग के साथ मजबूती से खड़े होने का किया दावा

बलिया। बैरिया विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे बलात्कार के आरोप के बचाव में आगे आए हैं.

बलिया लाइव से वार्ता में विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि मैं विधायक सेंगर की पत्नी द्वारा की गई मांग के पक्ष में उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूँ, कि नारको टेस्ट कर लिया जाय. निष्पक्ष जांच की जाए.

अगर विधायक सेंगर या उनके परिवार के सदस्य दोषी पाए जाते हैं, तब तो उन पर कठोरतम कार्रवाई हो. अन्यथा मिथ्या आरोप लगाने वालों पर भी कार्रवाई हो.
विधायक ने कहा कि समाचार पत्रों में पढ़ा कि कथित पीड़ित महिला कुछ माह पहले अपने ही गांव के एक बीटेक विद्यार्थी पर भी बलात्कार का आरोप लगाई थी. उसकी भी जांच होनी चाहिए. महिला उत्पीड़न, बलात्कार व एससी/एसटी एक्ट को कुछ लोग हथियार बनाकर उल्टा उत्पीड़न कर रहे हैं. इस पर भी कठोर कानून बनना चाहिए.

ठाकुर होना कोई अपराध तो नहीं? मुझे गर्व है कि मैं ठाकुर हूँ
एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि ठाकुर, ब्राह्मण, भूमिहार होना कोई अपराध तो नहीं. अत्याचारी व शोषण करने वाला ठाकुर दंड का भागी है. ठाकुर तो समाज की रक्षा करने वाला होता है. मुझे तो गर्व है कि मैं ठाकुर हूँ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’