नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के पालचंद्रहा गांव में मंगलवार की रात चोर खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर मे घुस गए और दस हजार नगदी व एक लाख के गहने चुरा ले गए. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
नगरा थाना क्षेत्र के पालचंद्रहा निवासी सुरेंद्र यादव का परिवार रात खाना खाने के बाद सो गया था. इसी बीच किसी समय चोर मकान में दक्षिण तरफ लगे जंगले का ग्रिल तोड़ दिए और घर मे घुस गए. घर मे घुसकर कमरे में रखा बक्सा लेकर चले गए. सुबह सुरेंद्र यादव की नींद खुली तो देखा कि कमरा खुला हुआ है और समान अस्त व्यस्त है तथा कमरे में रखा बक्सा गायब है. ग्रामीण बक्से को ढूंढने लगे तो देखा कि घर से कुछ दूर पर टूटे हुए हालत में बक्सा पड़ा हुआ है, और उसमें रखा सोने चांदी के गहने लगभग एक लाख रुपए तथा दस हजार नगद गायब है. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.