नगरा,बलिया. नगरा ब्लॉक के ड्वाकरा हाल में बुधवार को हुई प्रधान संघ की बैठक में पंचायत सहायकों व स्वयं सहायता समूहों को मानदेय देने के लिए अलग से बजट जारी करने की मांग ग्राम प्रधान संगठन द्वारा सरकार से की गई. इस आशय से सम्बन्धित राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र संगठन ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा.
प्रधान संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव की अगुवाई में प्रधानों ने मांगों के संबंध में राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र बीडीओ विनय कुमार वर्मा को सौंपा. ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि सरकार गांवों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति तो कर रही है कितु मानदेय के लिए कोई अलग से बजट नहीं दे रही है.
ग्राम निधि से ही पंचायत सहायकों व सामुदायिक शौचालयों की देखरेख में लगे स्वयं सहायता समूहों को मानदेय देना है जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के मजदूरी का भुगतान समय से नहीं कर पा रही है.इस मौके पर राधेश्याम यादव, ओमप्रकाश राजभर, श्वेता सिंह, सुनीता, प्रियंका, रीता गिरि, दिनेश भारती, चंदा देवी, मांती राजभर, चन्द्र किरण, मीना सिंह, श्वेता सिंह सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे. संचालन संगठन के महामंत्री चंद्रप्रताप ने किया.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)