मनियर ब्लॉक के प्रधानों ने चुना अपना अध्यक्ष, मंच से उठी प्रधानों को सम्मानजनक वेतन दिए जाने की मांग

बांसडीह, मनियर विकासखंड के नवनिर्वाचित प्रधानों ने शनिवार को सर्व सम्मति से मनियर के प्रधान संघ का अध्यक्ष सुल्तानपुर के प्रधान सुग्रीव यादव को चुना। तत्पश्चात रामपुर के प्रधान आफताब आलम व भागीपुर प्रधान मुन्ना भारती को उपाध्यक्ष,अजनेरा के प्रधान देवेन्द्र सिंह को संरक्षक, निपनिया के प्रधान अमरेश यादव को महामंत्री, काजीपुर के प्रधान अखिलेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, व असना के प्रधान देव शरण शास्त्री को प्रवक्ता चुना गया ।

मनियर प्रधान संघ के अध्यक्ष सुग्रीव यादव ने कहा कि जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझे यह दायित्व सौंपा है उस पर खरा उतरते हुए मैं प्रधानों के हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा।

प्रधान संघ के प्रदेश महासचिव त्रिलोकी नाथ पांडेय ने कहा कि प्रधान संगठन प्रधानों की हित की लड़ाई लड़ने के लिए होना चाहिए न कि किसी पार्टी या नेता की दलाली करने के लिए। उन्होंने 73 वां संविधान संशोधन लागू करने की मांग की ताकि प्रधानों को उनका हक मिल सके । इसके अलावा उन्होंने मांग किया कि प्रधानों का सम्मानजनक वेतन मिलना चाहिए और बिना शपथ पत्र का उनके कार्यों का जांच नहीं होना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक पाठक ,रामदेव यादव , जितेन्द्र यादव,जवाहिर राजभर,रमेश राम ,कुंदन यादव ,अवधेश चौधरी,  सोनू यादव, सदन यादव,राजू प्रसाद, देवेन्द्र यादव, सहित करीब तीन दर्जन प्रधान व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन श्री राम तिवारी उर्फ बबलू ने किया ।इसके पूर्व सभी प्रधानों को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। प्रदेश महामंत्री त्रिलोकी नाथ पांडेय को  स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

(मनियर से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’