आग लगने से सागौन और फलों के पेड़- पौधे जल कर हुए खाक

Teak and fruit plants year after fire

सिकंदरपुर, बलिया. नवानगर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा करमौता में शनिवार की देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग में जहां सागौन के 400 से अधिक पौधे जल कर नष्ट हो गए वहीं अमरूद, आम, सागौन और यूकेलिप्टस के 500 पौधे बुरी तरह जुलसे. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. पर इस दरम्यान आग की चपेट में आने से अधिकतर सागौन के पौधे पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गए.

बताया जाता है कि करमौता निवासी अतुल कुमार राय अपने खेत में सागौन, आम, अमरूद और यूकेलिप्टस का बगीचा लगा रखे हैं. शनिवार की देर शाम बगीचे में किसी तरह आग लग गयी. जो कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर ली. देखते ही देखते बगीचे से ऊंची लपटे उठने लगीं. हालांकि आस पास के खेतों की कटाई हो जाने से अन्य किसानों को नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन बगीचे के पौधे बुरी तरह झुलस गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने करीब एक घण्टे के प्रयास से आग पर काबू पाया. उधर पीड़ित किसान का कहना है कि खेत के ऊपर से हाई टेंशन का तार गुजर रहा है. जिसमें आये दिन स्पार्किंग होती रहती है. सम्भव है उसी की चिंगारी से बगीचे में आग लग गई हो. बताया कि तारों के लूज होने की शिकायत कई बार बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियों से की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. यदि विभाग पहले संज्ञान लिया होता तो शायद यह क्षति नही होती.

 

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’