गड़हा महोत्सव में निरहुआ के गीतों पर खूब झूमे दर्शक

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ट्वेंटी ट्वेंटी गीत संगीत प्रतियोगिता के विजेता अनुभव सिंह ने अपनी गीतों से किया उसके बाद अनुभा राय ने फेंक दिहले थरिया गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. मनोहर सिंह के अंचरवा ओढइह असरवा पुरा के ने समां बांधा तो आलोक पांडेय ने जां से भी ज्यादा चाहा था जिसको गाकर युवाओं का आह निकाल दी.

छठी मैया के गीतों से गुंजायमान रहा संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र

छठ घाट पर समाजसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह नींबू पानी की भी व्यवस्था की गयी थी. कहीं कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन व बद्रीनाथ सिह सेवा संस्थान के ‌सदस्य बराबर चक्रमण कर रहे थे.

त्योहारों के दौरान अश्लील नाच व गाने का आयोजन करने वालों पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई

स्थानीय चौकी परिसर में वुधवार को दुर्गा पूजा व रावण दहन की व्यवस्था के बारे में उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है तथा पंडाल के आसपास सतर्कता के साथ अपनी नजर बनाए रखनी है जिससे किसी भी तरह का असामाजिक तत्व कोई गलत कार्य को अंजाम ना दे सके.