सूचना विभाग में सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर सभी कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यर्पण कर सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे.

सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लें- डीएम

जिलाधिकारी ने कहा की भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आज हम जिस अखंड भारत को देख रहे हैं उसका श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है. सरदार पटेल को सरदार नाम बारदौली सत्याग्रह के दौरान वहां की महिलाओं ने दिया था.