Tag: #Meeting
जिलाधिकारी ने व्यापार बंधुओं की भी बैठक ली. बैठक में उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनी. उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि दुकानदारों के लिए वेंडर स्ट्रीट बनाई जाए। साथी जिन स्थानों पर अतिक्रमण करके दुकानें लगाई जा रही हैं उसे हटाने का काम जल्द से जल्द किया जाए. उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर ही दुकानें लगाने दी जाए. जिससे कि जाम की समस्या ना हो.
श्री राय का बलिया जनपद से काफी लगाव था. उनके निधन की सूचना सुनकर उनके शुभ चिंतको में शोक की लहर दौड़ गई.
चंद्रशेखर नगर स्थित स्वर्गीय रामाज्ञा राय के भतीजे रतन प्रकाश राय उर्फ गुड्डू राय के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से इस संबंध में चर्चा की. जिसके संबंध में ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि उनके यहां गंगा के किनारे वाले स्थलों पर घाट निर्माण, शवदाहगृह का निर्माण और मछुआरों के जीवन यापन के लिए रोजगार के नए अवसर तलाशने की आवश्यकता है. क्योंकि मछुआरे वाले क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव है साथ ही वे केवल मछली पकड़ने के कार्य में ही लगे रहते हैं जिसके कारण उनकी आए बहुत कम है.
जिलाधिकारी ने आयोजकों से कहा कि सभी आयोजक अपने पंडालों में जहां पर भी मूर्ति स्थापित करते हैं वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था रखें. अपने वालंटियर नियुक्त करें जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो. साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंडालों में विद्युत आपूर्ति करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी तार कटे-फटे ना हो क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा होता है जिससे पंडालों में आग भी लग सकती है.