न्यायाधीश ने किया वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा वृद्धाश्रम में निवासित सभी वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया. इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा सभी वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की.

उपजिलाधिकारी और कृषि अधिकारी ने खाद की दुकानों पर चल रही धांधली व डुप्लीकेसी को रोकने के लिए किया औचक निरीक्षण, विक्रेताओं में हड़कंप

उपजिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कीटनाशक,खाद,बीज को लेकर किसी भी किसान को कोई असुविधा ना हो इसलिए यह निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है.

ददरी मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर रहेगी जांच दल की नज़र,16 दुकानों का हुआ निरीक्षण

जांच दल ददरी मेला में  16 से 18 नवम्बर तक खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अर्न्तगत प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही एवं नमूना संकलन करेंगे.

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया कारागार का औचक निरीक्षण

कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप शुक्रवार की रात में पिकअप और बोलेरो की जोरदार टक्कर में ने संत फ्रांसिस स्कूल परसिया के फादर सहित आधा दर्जन सिस्टर घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया.

जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण

डीआईओएस ने जिलाधिकारी को विद्यालय का निरीक्षण कराया जहां पर इस बात का ध्यान रखा गया कि परीक्षा देते समय किसी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए. इस बात को सुनिश्चित कर लिया गया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि का प्रयोग नहीं किया जा रहा है जिससे कि परीक्षा की सुचिता पर प्रश्न चिन्ह लगे.

नवरात्र में मां दुर्गा के मूर्ति पांडाल बनाये जाने वाले 22 चिह्नित स्थानों का सीओ बैरिया व एसएचओ ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण

सीओ बैरिया ने स्थलीय निरीक्षण के पश्चात प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सीओ बैरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम सर्व प्रथम मूर्ति नं एक स्थल पर पहुंचे. जहां से विभिन्न मूर्ति स्थलों का जायजा लेते हुए पैदल ही रामलीला मैदान पहुंचे.

जिलाधिकारी ने किया बाढ़ क्षेत्र का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने नरही बैरिया में उन स्थानों को भी देखा जहां पर बाढ़ से खेती की भूमि प्रभावित हो गई है. न्होंनेे एसडीएम सदर प्रशांत नायक और एक्ससीएन बाढ़ खंड और एक्ससीएन सिंचाई खंड से इस संबंध में बात की और उन्हें निर्देश दिया कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जाए.

इग्नू के क्षेत्रीय सहायक निदेशक ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक डॉक्टर श्रवण कुमार पांडेय ने विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा का सतीश महाविद्यालय में संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया.