Tag: #inaugurated
सांसद वीरेन्द्र सिंह ’’मस्त’’ने विराट किसान मेले में कहा कि ’कृषि की अर्थव्यवस्था शक्तिशाली होने पर ही देश की अर्थव्यवस्था समृद्ध हो सकती है, उन्होने अपने उद्बोधन में जनपद के कृषको कोे खेती हेतु तीन मंत्र बताते हुए कहा कि कृषक अधिक उत्पादन, कम लागत, व अधिक पैसे में अपने उत्पादन को विक्री कर अपने आय को दुगुना कर सकते है.
भारतीय अन्तर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार जलमार्ग विकास परियोजना के अन्तर्गत बलिया जिले में मालवाहक जहाजों वातानुकूलित क्रूज को ठहरने के लिए पहला जेट्टी सरंयां में स्थापित कर दिया गया जिसका शुक्रवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं जेट्टी पर फीता काटकर इसका उद्घाटन किया.
उद्घाटन के पश्चात सांसद ने जलमार्ग प्राधिकरण की पानी कीजहाज में बैठ कर गंगा नदी में लुत्फ उठाया.
सोमवार की देर शाम रामलीला मंचन बदले स्वरुप में आधुनिक साज सज्जा से परिपूर्ण शुरु हुआ. रामलीला मंचन के पहले ही दिन दर्शकों की भारी भीड़ रही. कमेटी द्वारा दर्शकों की सुविधा को ध्यान रखते हुए भव्य पांडाल में बैठने आदि की समुचित व्यवस्था की गयी थी. महिलाओं तथा पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था थी. कमेटी के अध्यक्ष भानु प्रकाश उर्फ राजू पाण्डेय ने बताया कि रामलीला मंचन रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक प्रतिदिन होगा.
बाढ़ पीड़ितों ने सांसद से का ध्यान अपेक्षित करते हुये कहा कि नेताजी गांव से बाढ़ का पानी तो निकल गया है लेकिन गांव के इर्द गिर्द हुये जलजमाव के कारण सड़न होने से दुर्गंध व अन्य बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है. स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव निजात पाने के लिये गांव में कहीं पर भी छिड़काव नहीं किया गया. ग्रामीणों में विषैले जीव जंतुओं का डर बना हुआ है.