मतदेय स्थलों हेतु प्रथम विशेष कैंप का आयोजन

विशेष अभियान दिवस पर समस्त बी०एल०ओ० /पदाभिहित अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेगें तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी.

छठ मइया के गीत गाते हुए घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु, व्रती महिला-पुरुषों ने अस्तगामी सूर्य को दिया प्रथम अर्घ्य

आस्था के इस महापर्व पर व्रतधारी महिला और पुरूष दोपहर बाद अपने घरों से दऊरा और सूप में पूजन सामग्री सजाकर छठघाट की ओर रवाना होने लगे थे. उनके साथ उनके परिजन एवं मोहल्ले के लोग छठ मइया के मंगल एवं भक्ति गीत गाते हुए उत्साह एवं श्रद्धा के साथ छठघाट पर पहुंच रहे थे.

व्रती महिलाओं ने सूर्यदेव को दिया पहला अर्घ्य

व्रती महिलाएं दउरा व सुपली में फल के साथ पूजन सामग्री सजाकर घाट पर पहुंची और भगवान भास्कर की उपासना किया चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

हर्षोल्लास से मनाई गई  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रथम विधायक बलिया सदर पं. राम अनन्त पांडेय की जयंती

गोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि पं. जी देश की आजादी के लिए जीवन भर संघर्ष करते हुए अनेकों बार जेल यात्रा किए, जिसके फलस्वरूप देश आजाद हुआ और हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं.