करेंट की चपेट में आने से दो की मौत

बैरिया थाना क्षेत्र के वशिष्ठ नगर गांव में 45 वर्षीय अजय यादव की खेत में टूटकर गिरे बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.

सिकंदरपुर: करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

चक कलन्दर गांव निवासी पारस गोंड 66 वर्ष पुत्र स्व.सीताराम गोंड़ बीती रात में पंखा चला कर सोये थे. सुबह लगभग 4 बजे भोर में सो कर उठने पर उन्होंने हटाने के लिए पंखा को जैसे ही हाथ लगाया कि उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए तथा जमीन पर गिर गए. कुछ देर बाद परिवार वाले पारस नाथ को जमीन पर गिरा देख कर घबरा गए. 

टोलाशिवन राय में बिजली के खंभे के सरके में करंट आने से एक युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

स्थानीय थाना अंतर्गत टोला शिवराय गांव में बुधवार की सुबह पशुओं को चारा खिलाने जा रहे युवक की विद्युत खंभे के स्टे में उतरे करंट के चपेट में आकर मौत हो गई. शव को पंचनामा बनाकर बैरिया पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए.

बैरिया: बंदर के हमले से युवक घायल, करंट लगने से एक की मौत

क्षेत्र के नारायणगढ़ निवासी ऋतुराज पटेल (15) पुत्र जयप्रकाश पटेल की मौत गुरुवार की देर शाम विद्युत पोल से टूटकर गिरे तार में प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भोजन बनाते समय करंट लगने से कारीगर की हुई मौत

बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड नं 13 में बटुक जी अग्रवाल के विवाहोत्सव भवन के शुभारंभ के अवसर पर भोज का आयोजन था. वहीं रात्रि में मौसम की खराबी और हल्की हवा के झोंके से जेनरेटर का तार टूट गया. इसी दरम्यान भोजन वनाने वाले कारीगर सोनू उम्र 30 पुत्र नारायण मिस्त्री बलिया करेंट की जद में आ गये.

करंट लगने से टेंट व्यवसायी की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी निवासी जाकिर हुसैन उर्फ टेगरी उम्र 45 वर्ष पुत्र बिस्मिल्लाह हुसैन अपने घर पर बिजली से संबंधित कुछ कार्य कर रहे थे तभी अचानक बिजली के चपेट में आ गए.