निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में शुगर जांच और दवा वितरण

रेड क्रास सोसायटी बलिया के आजीवन सदस्य डॉ अमित कुमार (वैष्णवी पाली क्लिनिक, गड़वार) द्वारा पिछ्ले 5 वर्षों से जंगली बाबा धाम में धन्वन्तरि जयंती एवं जंगली बाबा मेले के शुभ अवसर पर संत श्री उड़िया बाबा के सानिध्य में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श , शुगर जाँच एवं दवा वितरण किया जाता है.

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के लिए उपस्कर व उपकरण वितरण कैम्प का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह रही. उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोग समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं. केन्द्र व प्रदेश सरकार इनके आत्म सम्मान , विकास व शिक्षा के साथ ही विभिन्न योजनाओं से इन्हें लाभ दे रही हैं. उन्होंने समाज के लोगों से सभी दिव्यांग बच्चों व भाई, बहनों का हमेशा मदद व सम्मान करने का आवाह्न किया.

देश के भविष्य को सजाने संवारने और सही मार्ग दिखाने की जिम्मेदारी समाज से जुड़े हर व्यक्ति की है – मानू सिंह

नगर पंचायत रेवती के‌ विभिन्न वार्डों में घर-घर घूम कर आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कॉपी, किताब,कलम,पेंसिल और रबर आदि सामग्रियों का वितरण समाजसेवी राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह माण्डलू के अनुज मानू सिंह द्वारा निरन्तर किया जा रहा है.