श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ से क्षेत्रीय जनों के दुखों का होगा अंत बढ़ेगी समृद्धि -डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निमंत्रण पर इतने बड़े आध्यात्मिक महायज्ञ में आने का सुअवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने जीयर स्वामी से उनके प्रवास स्थल पर बातचीत भी की. उन्होंने यज्ञ मंडप में पूजा के दौरान यज्ञ स्थल पर पहुंचकर दीप जलाकर पूजा अर्चन किया.

गरीब जनता की मदद हो हॉस्पिटल का मूल उद्देश्य: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि सीएचसी-पीएचसी में आने वाले प्रतिदिन के आंकड़े को देखा जाए तो 1.6 लाख से 1.80 हजार मरीज आते हैं. इसमें 10 से 12 हजार दुर्घटना का शिकार मरीज आते हैं. प्रदेश की जनता से अपील की है कि ट्रैक्टर ट्राली पर यात्रा कत्तई न करें. आठ हजार मरीज गम्भीर रोग से ग्रसित ,आते हैं.

श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ में बलिया पहुंचेंगे यूपी के डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बलिया आगमन 5 अक्टूबर दिन बुधवार को दोपहर में होगा.वे 12:10 पर हेलीपैड पुलिस लाइन पहुंचेंगे12:15 पर पुलिस लाइन से वीआईपी कार द्वारा बयासी नगवा सीमा पर श्री जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट चल रहे जीयर स्वामी के चतुर्मास व्रत स्थल पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भाग लेंगे.