गरीब जनता की मदद हो हॉस्पिटल का मूल उद्देश्य: डिप्टी सीएम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में बोले बृजेश पाठक

बलिया. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर बनाने का उद्देश्य और सोच यही होनी चाहिए कि गरीब जनता की कैसे मदद की जाए. यह ग्रामीणांचल में लोगों की सेवा करने के साथ पुनीत कार्य भी होगा.

 

रसड़ा क्षेत्र के पटना गांव में बुधवार को बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां आने को लेकर मौसम से जुड़ी तमाम विषम परिस्थिति आने के बावजूद आने का निर्णय किया. कहा कि बाबा रामदल सूरजदेव ग्रुप रसड़ा व आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को पैरामेडिकल व स्नातक की पढ़ाई के लिए शिक्षा का मुख्य केंद्र है, इसके लिए संस्थान परिवार बधाई के पात्र हैं.

 

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जिस तरह स्वास्थ्य महकमे ने काम किया, पूरे विश्व में भारत और खासकर यूपी उदाहरण बना. गरीब परिवार को राशन देकर उनको समय से भोजन भी सुनिश्चित कराया गया. हमारी सरकार की सोच हमेशा से गरीब व जरूरतमंदों की सेवा रही है.

डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि सीएचसी-पीएचसी में आने वाले प्रतिदिन के आंकड़े को देखा जाए तो 1.6 लाख से 1.80 हजार मरीज आते हैं. इसमें 10 से 12 हजार दुर्घटना का शिकार मरीज आते हैं. प्रदेश की जनता से अपील की है कि ट्रैक्टर ट्राली पर यात्रा कत्तई न करें. आठ हजार मरीज गम्भीर रोग से ग्रसित आते हैं. पांच हजार ऑपरेशन रोजाना निःशुल्क हो रहा है. सभी मरीजों को उच्च कोटि का इलाज निःशुल्क कराने की जिम्मेदारी हमारी है और उसका निर्वहन बखूबी सरकार रही है.

 

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज गुंडे माफिया या तो प्रदेश के बाहर हैं या जेल में हैं. एंटी रोमियो के जरिए मनचलों पर भी कार्रवाई की जा रही है. नतीजा हमारी बहन-बेटी आज सुरक्षित महसूस कर रही हैं. अंत में उन्होंने जबको भरोसा दिलाया कि मैं आपका भाई हूं, बेटा हूं जब भी किसी मुसीबत में याद करेंगे, सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा. अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी समारोह को सम्बोधित किया.

गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ सम्मान

मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान किया गया. इसके बाद उन्होंने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती पूजन कर और फीट काटकर कालेज का उद्घाटन किया. कालेज की ओर से 51 किग्रा के माला से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. कालेज की ओर से शिवेंद्र बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों व मौजूद लोगों के प्रति आभार जताया. संचालन सुभासपा प्रवक्ता सुनील सिंह ने किया.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)