सरयू नदी का कहर क्षेत्र में लगातार जारी, कयी गांवों को नहीं मिली बाढ़ राहत सामग्री

रविवार की सुबह नदी का जलस्तर 58.38 था जो चौबीस घण्टे के भीतर 20 सेमी घटाव के साथ सोमवार की सुबह 58.18 मीटर पर बह रही है. इसके बाढ़ पीड़ितों की परेशानियां कम नहीं हुई है. क्षेत्र के देवपुर,नवका गांव,धूपनाथ का डेरा, वैद्यनाथ का डेरा आदि गांवों में बाढ़ से अभी भी जलमग्न है. बाढ़ से घिरे गांवों के रहवासियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नदी सरयू के लगातार बढ़ाव की वजह से इस क्षेत्र के विभिन्न गांव अभी भी जलमग्न है.

जयप्रभा सेतु से पति के सामने पत्नी ने सरयू नदी में लगाई छलांग, शव की खोजबीन जारी

सरयू में डूबी महिला रिविलगज थाना क्षेत्र के आलेख टोला निवासी स्वर्णकार सतीश प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी 25 वर्ष बताई जाती है. सतीश प्रसाद ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर इलाज हेतु उसे छपरा लेकर जा रहा था.

घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कटान जारी, दियारा वासियों की बढ़ी चिंता

दियारा वासियों के अनुसार दियारा गोसाईपुर से दियारा हरनाटार तक नदी में कटान हो रहा है. जहां पल पल भूमि कट कर नदी में समाती जा रही है. वहां पिछले तीन दिनों में बाजरा की फसल सहित करीब तीन बीघा भूमि कट कर नदी में समा चुकी  है.