चन्द्रभानु पाण्डेय की 31वीं पुण्यतिथि आज पांच दिसम्बर सोमवार को टीडी कालेज में प्राचार्य कक्ष के सामने मैदान में मनाई जाएगी। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं एक विचार गोष्ठी का अयोजन होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबन्धक अशोक श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन करके किया गया।तत्पश्चात माँ सरस्वती की बंदना ,कुलगीत के साथ नवागंतुक छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया.
कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्या श्रीमती श्रीवस्तावा ने सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई. इसके अलावे सड़क सुरक्षा नियम पर आधारित एक चित्र प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया. जिसमे कुल 104 छात्राओं ने भाग लिया.