आतिशबाजी के कारण लगी आग, मची अफरातफरी

बाजार के पोखरा के किनारे रविवार की देर शाम आतीश बाजी हो रही थी. इस आतीशबाजी में कुछ जलते हुए पटाखे पोखरे के उगे खर पतवारों के सघन झाड़ियों में जाकर गिराते रहे। पटाखों के सुलगने के चलते खरपतवारों के झुरमुटों से थोड़ी ही देर में धूधू कर आग की लपटें निकलने लगीं. आग धीरे धीरे पोखरे के किनारे बढ़ने को देख किनारे पर स्थित दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई.

बैरिया क्षेत्र में गंगा नदी हुई खतरा बिंदु से 51 सेमी ऊपर, गोपालपुर गांव में घुसने लगा बाढ़ का पानी, मची अफरा-तफरी

बताते चलें कि शनिवार को अहले सुबह से गोपालपुर गांव में गंगा नदी के बाढ़ का पानी परमहंस कुम्हार के घर के पास से घुसने लगा है. गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. गोपालपुर गांव के निचले हिस्से में पानी फैलने लगा है ऐसे में निचले हिस्से के दहारी राम भिखारी राम दशरथ राम मोहन राम तेजू राम नवमी राम आदि लोग अपने परिवार पशु और सामान के साथ दुबे छपरा एनएच 31 के किनारे सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं.