शिव जी राजभर 28 वर्ष पुत्र शंभू राजभर जो कि उभांव थाना क्षेत्र के आठवां (तृतीपार) गांव निवासी है. वह रविवार की सुबह अपने बाइक से पत्नी और दो बच्चों को लेकर अपने ससुराल रतसर थाना क्षेत्र के डोभवा सराय बाइक से छोड़ने गया हुआ था. वापस शाम देर को लौटते समय हल्दी रामपुर के समीप किसी अज्ञात चार पहिया वाहन पीछे से धक्का मार दिया जिससे वह बाइक से उछल कर कुछ दूर सड़क पर ही जागीरा काफी देर तक सड़क पर जख्मी हालत में पढ़ा रहा.
Tag: #bike
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर निवासी आशीष सिंह उर्फ डंपी 35 वर्ष पुत्र रामनाथ सिंह बाइक से रसड़ा से बाजार करके घर जा रहे थे की अखनपुरा पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने के चक्कर में एक युवक से जोरदार टक्कर हो गई.
घटना के संदर्भ में बताया गया कि अभय वर्मा 34 वर्ष व नितेश कुमार 20 वर्ष निवासी गण दुधैला थाना रेवती रानीगंज बाजार से खरीददारी करके बाइक से मिल्की चकिया होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे. यह लोग चकिया चौराहा पर पहुंचे ही थे कि बैरिया से रेवती जा रही सवारियों से भरे टेंपू से इनकी बाइक टकराकर असंतुलित होकर गिर पड़ी और सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई.
मनियर पुलिस द्वारा एलासगढ़ सरकारी ट्यूबेल के पास जाकर देखा गया तो दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनको चारों तरफ से घेरा मार कर पकड़ा गया तो एक व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया व दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसकी जमातलाशी ली गयी तो पास में रखी 04 बोरी में 25 पेटी 8 PM अवैध शराब बरामद हुई ।प्रत्येक पेटी में 48 पीस 180 ML अवैध अंग्रेजी शराब कुल 216 लीटर व पास में खड़ी एक अदद मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त को हिरासत में लिया गया तथा बरामद माल व वाहन को पुलिस कब्जे में लेकर थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई की।
अत्यंत ही खराब सड़क हो जाने के कारण अपने घर के मोड़ पर ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गए जिससे सिर और कान में गंभीर चोट लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने अपने निजी साधन से घायल को गोरखपुर किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया.