मारपीट की घटना में 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत

सिसैण्डकला गांव निवासी राजकुमार सिंह पुत्र कमला सिंह गांव के समीप बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे गिरे हुए पाए गए। गिरे होने की सूचना कुछ लोगों द्वारा उनके परिजनों को दी गया. इसके बाद उन्हें सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।जहां डॉक्टर ने राजकुमार सिंह को मरा हुआ घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

विद्युत विभाग की टीम के साथ गाली गलौज और मारपीट

मामला मनियर थाना क्षेत्र के धसका गांव का है. बुधवार के दिन अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र मनियर कैलाश कुमार राव ने 2 लोगों के विरुद्ध मनियर थाने में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज करने, सरकारी दस्तावेज फाड़े जाने,जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है.

हसुआ के हमले से युवक का हाथ जख्मी, पुलिस ने दलित एक्ट सहित मारपीट का मुकदमा किया दर्ज

घटना की लिखित सूचना रामबाबू ने उभांव थाने पर दिया. जहां पर पुलिस ने मुकदमा दलित एक्ट सहित मारपीट का मुकदमा दो लोगों के विरुद्ध दर्ज कर चोटिल युवक राम बाबू का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में कराया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल एक्सपर्ट की राय तथा एक्स-रे के लिए रेफर कर दिया है.