Tag: स्वास्थ्य केंद्र
सोहाव विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा सोहाव में बना नया स्वास्थ केंद्र महकमे की पोल खोल रहा है. इसे स्वास्थ विभाग की लापरवाही कहे या मनमानी, इस केंद्र पर न तो डॉक्टर है, न ही फार्मासिस्ट. यह स्वास्थ्य केंद्र एक स्वीपर तथा एक वार्ड ब्वाय के बूते चल रहा है. दोनों का कहना है कि छह माह से न ही डॉक्टर का पता है न ही फार्मासिस्ट का.