4 ड्रोन और 20 सीसीटीवी कैमरों से होगी महावीरी झंडा जुलूस की निगरानी, कस्बे को चार सेक्टर जोन में बांटा

कस्बे को चार सेक्टर जोन में बांटा गया है. सेक्टर की जिम्मेदारी चार एसडीएम और चार सीओ के जिम्मे होगी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए छतों पर भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. जुलूस की निगरानी 20 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जाएगी. इसके साथ चार ड्रोन भी निगरानी करते हुए नजर आएंगे.

बलिया में दवा की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य

औषधि निरीक्षक श्रीद्धेश्वर शुक्ल ने पप्पू मेडिकल स्टोर सुखपुरा, डेज मेडिकल स्टोर, वेलकम मेडिकल स्टोर बहेरी, सुहेल मेडिकल स्टोर सिंहाचवर, कृष्णा फार्मा और शंभू मेडिकल स्टोर चिलकहर का निरीक्षण किया. इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर पप्पू मेडिकल स्टोर और शंभू मेडिकल स्टोर से दवाओं के सैंपल लिए. जिसे जांच के लिए भेज दिया गया.