ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण के पिच कार्य को रोका

भीमपुरा थाना क्षेत्र के उधरन व सिकरिया ग्राम के बीच गुरुवार की देर शाम 7 बजे दो बाईक की टक्कर में एक गम्भीर रुप से चोटिल हो गया. आनन फानन में स्थानीय व राहगीरों की मदद से घायल को सीयर समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिये दाखिल किया गया, जहां पर चिकित्सा डाक्टर ने घायल की प्राथमिक उपचार के बाल जिला सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

सड़क निर्माण में हो रही देरी से जनता में आक्रोश

सड़क के निर्माण ना होने के कारण लोगों में भारी आक्रोश है लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के उदासीनता का जीता जागता सबूत तो वही नगर निवासी संतोष कुमार गुप्ता उर्फ घूरा का कहना है की इस सड़क के निर्माण ना होने से सड़क से उड़ने वाली धूल मिट्टी गर्दा से लोगों को बीमार बना रहा है

सड़क निर्माण को लेकर मूसा सिंह का आमरण अनशन, थाना प्रभारी ने जूस पिलाकर तुड़वाया

मूसा सिंह की मांग है कि इस सड़क पर आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर कीचड़ है. आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं तथा बगल के लगे विद्युत खंभे में करंट भी आ रहा है जिससे कोई बड़ी हादसा हो सकती है. इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाय.

हल्दी सहतवार रोड के भी दिन फिरे, निर्माण कार्य तेज

कहते हैं घुरे के भी दिन फिरते हैं. इस बात की तस्दीक कर रहा बलिया जिले का हल्दी सहतवार मार्ग. बरसो बाद प्रशासन को इस पर दया आई. बलिया, बैरिया और बांसडीह सरीखे तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों के बार्डर पर पर दर्जनों गांवों को बरसों बाद सड़क की सौगात मिली है. इन गांवों को एनएच 31 से जोड़ने वाले हल्दी-सहतवार मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बरसात से पहले सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम पूरा हो जाएगा, जिससे कीचड़ से राहत मिलेगी.