रेवती बाजार में प्रशिक्षण के नाम पर पैसा वसूल रहे चार लोगों को व्यवसायियों ने घेरा

मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवती थाने पहुंच गये. व्यावसायियों द्वारा तीन नामजद के विरूद्ध दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच में जुट गयी.

बलिया की घटना को लेकर जिलाधिकारी ने की पत्रकार और व्यापारियों के साथ बैठक

जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि यदि आप लोगों को लगे कि कोई भी अराजक तत्व आपके गली मोहल्ले में दिखाई दे रहा है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें. उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य आप लोगों से अपील करना है कि जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहे.

भाजपा एवं निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी केतकी सिंह के समर्थन में संदीप बंसल ने व्यापारियों के साथ निकाला जुलूस

भगवान परशुराम मंदिर पर शुक्रवार के दिन माथा टेकने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों के समर्थक एवं हितैषी है. भाजपा सरकार में व्यापारियों का सम्मान, सुरक्षा एवं समस्याओं का समाधान है.

news update ballia live headlines

व्यापारियों के सुरक्षा संबंधित सुझावों पर थानाध्यक्ष ने दिया सहयोग करने का आश्वासन

व्यापारियों को अनावश्यक रूप से अतिक्रमण के नाम दफा 34 के तहत चालान न काटने और नगर के एक युवा व्यावसायी का फेसबुक आई डी हाईजेक कर विगत छः माह से भेजे जा रहे अश्लील मैसेस पर रोक लगाते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई.