बीपीएम ने किया कोविड टीकाकरण के सत्रों का निरीक्षण

टीकाकरण कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये बीपीएम ने बताया कि खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने पंचायत सहायकों और रोजगार सेवकों की ड्यूटी ब्लॉक पर लगाई गई है जिससे उनलोगों के द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार लोगो को फोन करके टिका लगवाने का संदेश दिया जा रहा है.

Bansdih police arrested 9 warrantees

वैक्सीनेशन टीम के सदस्य पर हमला करने वाले व्यक्ति को रेवती पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन टीम के सदस्य पर हमला करने वाले लमुहीं निवासी विपिन यादव को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत चालान भेज दिया गया है. कहा कि जनरक्षा के लिए वैक्सीनेशन टीमें लगी हुई है. ऐसे लोगों से दुर्व्यवहार तथा मारपीट पर कठोर कार्यावाही सुनिश्चित होगी.

डीएम ने कोविड वैक्सिनेशन व विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की

वैक्सिनेशन की प्रगति खराब होने पर डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड से संबंधित सही सटीक डाटा उपलब्ध नहीं कराया जा सका. कुछ एमओआईसी के बैठक में अनुपस्थित थे. इस पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई.