Tag: वन विभाग
धूमधाम से मनाया गया विश्व कछुआ दिवस
बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के निर्देश के क्रम में 23.05.2023 को विश्व कछुआ दिवस (World Turtle day) के अवसर पर वी०के० आनन्द, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया के निर्देशन में वन विभाग बलिया द्वारा सुरहाताल व समस्त रेंजों में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जलीय पारिस्थितिकी तन्त्र में कछुओं के महत्व पर परिचर्चा व मनन किया गया.