प्रॉब्लम है तो लिख कर दें, दूर होंगी – डीएम

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने गुरुवार को सुखपुरा व लोहिया गांव भोजपुर में जाकर सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने गांव के विकास के सम्बन्ध में ग्रामीणों से चर्चा की, लाभकारी योजनाओं को बताया और लाभार्थियों से पूछकर सत्यापन भी किया.

शौचालय निर्माण की धनराशि अनुमोदित

शनिवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित जिला स्वच्छता समिति की बैठक में वर्ष 2016-17 में चयनित 39 लोहिया समग्र गांवों में कुल 2950 व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए 354 लाख और इसके अलावा तीन नये लोहिया गांवों में 170 शौचालय के लिए 20.40 लाख का अनुमोदन किया.