Tag: राष्ट्रीय लोक अदालत
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंक प्रबंधकों की हुई बैठक
बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया अशोक कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में 09/05/2023 दिन मंगलवार को समय 10ः30 बजे ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में जनपद के बैंक प्रबन्धकगण की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत 21.05.2023 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी, जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, नरेन्द्र पाल राणा द्वारा किया गया.
प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सर्वेश मिश्रा ने बताया कि इस लोक अदालत में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग ने 14261 मामलों को निस्तारित किया, जबकि मोटर क्लेम से जुड़े 23 मामले हल हुए. फौजदारी एवं सिविल वादों से जुड़े कुल 1035 मामले निस्तारित किए गए, जिसमें 3.46 लाख रुपये अर्थदण्ड व 2.05 लाख समझौता राशि वसूल की गई.
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया. पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बद्री विशाल पाण्डेय द्वारा बैठक में उपस्थित बीमा कम्पनी के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में मोटर दुर्घटना सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किये
जनसामान्य को यह अवगत कराया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में भूमि सम्बन्धित वादों, बैंक वसूली वादों, किरायेदारी वादों, धारा 138 एन0आई0एक्ट, उपभोक्ता फोरम वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, नगर पालिका/नगर निगम टैक्स वसूली मामलों, पंजीयन/स्टैम्प मामलों, मोबाईल फोन एवं टेलीफोन मामलों, मेड़बंदी एंव दाखिल खारिज मामलों, श्रम विवादों, आयकर बैंक वित्तीय संस्थानों से संबंधित मामलों, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटरयान अधिनियम के अधीन पुलिस तथा आर0टी0ओ0 द्वारा किये गये चालान, मनोरंजन कर, बाट तथा माप (प्रचालन), चलचित्र व अन्य प्रकार के छोटे-छोटे वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार निस्तारण लोक अदालत के दिन करा सकते है। बैंक से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण भी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च के दिन करा सकते है.