Tag: राजस्व
मई व जून माह में समस्त राजस्व/चकबन्दी न्यायालय का समय में बदलाव
बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि जनपद के समस्त राजस्व/ चकबंदी न्यायालय के साथ-साथ राजस्व एवं फौजदारी अभिलेखागार के कार्य का समय 01 मई से 30 जून तक प्रातः 06:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रातः 09:30 बजे से 10 बजे तक मध्यावकाश (लंच ब्रेक) भी अनुमन्य है.
बलिया। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्टाॅफ मीटिंग में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया कि राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाएं. कहा मई महीने में कोर्ट में ज्यादा से ज्यादा समय देकर मुकदमों को सुनें. विशेष रूप से कहा कि तीन से पांच साल तक के मुकदमों को प्राथमिकता पर लेकर उसे निस्तारित करें.
चयनित लेखपालों के प्रशिक्षण के लिए सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे सर्वेक्षण एवं राजस्व से सम्बन्धित जानकारी रखते हों. ऐसे अधिकारी अपना आवेदन पत्र, बायोडाटा के साथ कलेक्ट्रेट स्थित भूलेख अधिकारी के कार्यालय में हफ्ते भर में जमा कर दे. मुख्य राजस्व अधिकारी बी राम ने बताया कि उनका मानदेय भुगतान परिषद द्वारा निर्धारित दर पर किया जाएगा.