बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के तुर्तीपार गांव के समीप राजस्व कर्मचारियों द्वारा रेलवे की 41 हेक्टेयर जमींन को 50 लोगों को पट्टा करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर मुजौना तुर्तीपार गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रिका सिंह ने मंगलवार को तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी अरविन्द राय को पत्र देकर राजस्व अभिलेखों की जाँच कराकर सम्बंधित दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध वैधानिक करवाई की मांग की है. इस घटना के उजागर होने के बाद पट्टा धारकों में खलबली मच गयी है.