रेड क्रॉस सोसाइटी ने रक्षाबंधन पर्व पर जरूरतमन्दों को बांटी राहत सामग्री

कार्यक्रम के दौरान रेड क्रास सोसायटी से नंदिनी सिंह ने उपस्थित महिलाओं को मलेरिया , हैजा , डेंगू , कोरोना इत्यादि संचारी रोगों के दुष्प्रभाव तथा इनसे बचने के उपाय बताये. उन्होंने कहा कि अपने घर के आस पास गंदे पानी को इकट्ठा न होने दें. सफाई का विशेष ध्यान रखें वही रेड क्रास सोसायटी की वालंटियर गुड़िया पाल ने रेड क्रॉस सोसायटी के विषय में विस्तार से बताते हुए उसके द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच किये जा रहे कार्यों की चर्चा की.

आर एस एस कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज को  बांधा रक्षा सूत्र

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया तथा भारतीय संस्कृति और इतिहास के प्रतीक भगवा ध्वज को स्वयं स्वयंसेवकों ने रक्षा सूत्र बांधकर प्रण लिया कि जब तक तन में प्राण रहे हम भगवा ध्वज के मूल्यों की रक्षा करेंगें.