विधायक के आश्वासन पर राजी हुईं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां

मुरलीछपरा बाल विकास परियोजना एवं बाल पुष्टाहार केन्द्र पर आन्दोलित आगनबाडी कार्यकर्त्रियां बुधवार से अपना सामान को लेना शुरू कर चुकी हैं. ऐसा उन्होंने विधायक जयप्रकाश अंचल की इस आश्वासन के बाद किया कि उनसे किसी भी प्रकार की रिश्वत नहीं ली जाएगी

पोषाहार उठान के लिए सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

बलिया LIVE पूर्वांचल के गली मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक – न्यूज और व्यूज का ऑनलाइन फोरम है. बलिया LIVE will serve as a trusted guide to the crush of news and ideas around you. With thoughtful analysis and fearless views our team of editors.

प्रसूता की मौत पर बैरिया में बवाल

दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के शिवपुर निवासिनी प्रतिमा देवी (20) पत्नी हंसराज यादव का प्रसव करवाने के लिए परिजन रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा ले गए. वहां आशा बहू ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है तो वे प्रतिमा को 108 एंबुलेंस की मदद से द्वाबा नर्सिंग होम लेकर पहुंचे.

लापरवाह शिक्षकों पर गिर रही बीएसए की गाज

बुधवार को परिषदीय स्कूलों के साथ ही कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की क्रॉस चेकिंग की गई. इस दौरान गठित टीमों ने 86 स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें 32 शिक्षक-कर्मचारी अनुपस्थित मिले. बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. बीएसए ने बताया कि क्रॉस चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा. कहा कि शिक्षक समय का ध्यान रखते हुए विद्यालय में शैक्षिक माहौल बनायें. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के लिए अभिभावकों से सम्पर्क करे. नामांकित बच्चे स्कूल नहीं आ रहे है, तो उसका कारण जाने और निराकरण कर उपस्थिति सुनिश्चित करायें.