Tag: मारपीट
सिसैण्डकला गांव निवासी राजकुमार सिंह पुत्र कमला सिंह गांव के समीप बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे गिरे हुए पाए गए। गिरे होने की सूचना कुछ लोगों द्वारा उनके परिजनों को दी गया. इसके बाद उन्हें सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।जहां डॉक्टर ने राजकुमार सिंह को मरा हुआ घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
घायल सरिता मौर्या 50 वर्ष पत्नी सुग्रीम मौर्या ने बताया की बुधवार की भोर में मेरी बेटी नीतू मौर्या 16 वर्ष सुग्रीम मौर्या भैंस को चारा खिलाने के लिए खेत के तरफ गई हुई थी. उसी दौरान 3 लोगों ने उस पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने गई हमारी भतीजी प्रीति पर भी लोगों ने लात घुसा और डंडे से हमला कर दिया जिसमें वह भी बुरी तरह जख्मी हो गए.