The temple of Maa Brahmani is situated in Brahmain on the banks of the lake.

बलिया लाइव नवरात्रि स्पेशल: ताल के किनारे ब्रह्माइन में स्थित है मां ब्रह्माणी का मंदिर

शास्त्रीय आधार व मंदिर पुजारी ब्रजेंद्र नाथ पांडेय के अनुसार इस मंदिर में देवी प्रतिमा की स्थापना मार्कण्डेय पुराण के अनुसार राजा सुरथ द्वारा की गई है जो चैत्र वंश में उत्पन्न हुए थे. उनका समस्त भूमंडल पर अधिकार था.

Ballia Live Navratri Special: Devotees gathered in the court of Maa for darshan and obeisance on the first day of Navratri.

बलिया लाइव नवरात्रि स्पेशल: नवरात्र के प्रथम दिन दर्शन एवं मत्था टेकने को मां के दरबार में उमड़ा भक्तों का रेला

जहां गंगा स्नान के पश्चात लोग कलश स्थापना के लिए गंगा जी का मिट्टी लेकर अपने-अपने घरों तथा स्थलों पर पहुंच कलश स्थापना में लग गये.
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मन्दिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है.